अजब गजब : पलामू में सांप को मासूम समझ महिला पिलाती रही अपना दूध, घरवालों को जब पता चला, तो फिर क्या हुआ...
पलामू: जिला में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में एक महिला सोई हुई अवस्था में अपना बेटा समझ कर सांप को दूध पिला रही थी. जब महिला की नींद खुली तो उसने जोर से चिल्लाई. इसके बाद आस पास के लोगों ने आवाज सुनकर वहां पहुंचे और महिला को तुरत मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल पहुंचा कर उसे भर्ती कराया जहां महिला का इलाज जारी है.
बता दें कि मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने दावा किया है कि वह अपने नवजात के साथ घर के अंदर सोई हुई थी. इसी दौरान धामिन प्रजाति का सांप घर में घुस गया और उसके पास पहुंच गया. इस दौरान नवजात भी उसके पास ही सोया हुआ था. यहां पर बच्चे की जगह सांप महिला का स्तनपान कर रहा था. महिला ने बताया कि वह आधी नींद में थी इसलिए उसे लगा कि उसका नवजात बच्चा दूध पी रहा है. हालांकि कुछ ही देर बाद उसे अहसास हुआ कि सांप उसका स्तनपान कर रहा है. जैसे ही महिला को यह अहसास हुआ तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद परिजन मौके पर पहुंच गए. इस दौरान सांप वहां से भाग गया. महिला ने जैसे ही पूरी बात अपने परिजनों को बताई उसके परिजन तुरंत उसे लेकर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल पहुंचे जहां उसे इलाज के लिए भर्ती किया गया है. महिला का सात महीने का एक बेटा भी है.
पलामू से नीतेश कुमार की रिपोर्ट--