पूर्णिया में एयरपोर्ट की मांग तेज : लोगों ने निकाला पैदल मार्च, पनोरमा ग्रुप के सदस्य भी शामिल

Edited By:  |
airport 4 purnia airport 4 purnia

पूर्णियां : पूर्णिया में एयरपोर्ट एयरपोर्ट का मुद्दा एक बार फिर गरमाने लगा है। पूर्णिया से हवाई सेवा शुरू करने की मांग को लेकर शहर के लोगों ने पैदल मार्च निकाला। बताया जा रहा है कि शहर के रेणु उद्यान से आर एन सॉ चौक तक यह मार्च निकला गया। इस मार्च में पनोरमा ग्रुप के सदस्यो ने भी भारी संख्या में अपनी भागीदारी दी।


पिछले कई दिनों से पूर्णियां में अविलंब एयरपोर्ट निर्माण करने को लेकर केन्द्र व राज्य सरकार से विभिन्न आयोजन के जरिये हवाई सफर को जल्द शुरु करने को लेकर विगत कई दिनों से मांग की जा रही हैं।