'अग्निपथ' ने ली रेल यात्री की जान : उपद्रव के दौरान ही हुआ था बेहोश, जबतक पहुंचे अस्पताल....
लखीसराय : इस वक़्त की बड़ी खबर आ रही है लखीसराय से जहां अग्निपथ योजना को लेकर मचे कोहराम ने एक रेल यात्री की जान ले ली है। शुक्रवार सुबह से ही इस योजनाको लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीँ कई जगहों पर ट्रेनों को भी आग लगाई गई है।
जानकारी मिल रही है कि इस हंगामे के बीच जनसेवा एक्सप्रेस को आंदोलनकारियों ने लखीसराय स्टेशन पर रोक कर जमकर बवाल काटा है। इस उपद्रव के दौरान ही ट्रैन में बैठा एक यात्री बेहोश हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों ने उस यात्री को ईलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीँ इलाज के दौरान ही यात्री की मौत हो गई। खबर लिकझे जाने तक मृतक यात्री की शिनाख्त नही हो पायी है।
अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों में हो रहा हिंसक प्रदर्शन शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा है। बिहार में अग्निपथ योजना के विरुद्ध छात्रों के हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए 5 स्टेशनों को बंद किया गया है। ये स्टेशन हैं- बिहटा,कुल्हड़िया, डुमराव, बिहिया, लखीसराय। यह सभी स्टेशन दिल्ली कोलकाता मेन रूट पर पड़ते हैं।