Bihar News : चुनाव तारीख के ऐलान के बाद लालू यादव बोले-"छह और ग्यारह NDA नौ दो ग्यार"


पटना:-चुनाव आयोग के डेट पर लालू यादव ने अपने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करके कहा कि छह और ग्यारह NDA नौ दो ग्यारह। इस पर बहुजन समाज पार्टी के राम जी गौतम ने कहा देखिए एनडीए और आरजेडी सब लोग नौ दो ग्यारह हो जाएंगे कि इस बार बहुजन समाज पार्टी के बिना किसी की सरकार नहीं बनने वाली है। सत्ता की जो मास्टर चाबी होगी वह बीएसपी के हाथ में होगी। डीएसपी तय करेगी कि किसकी सरकार बनेगी या नहीं। बीएसपी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बहुत जल्द अपने प्रत्याशी की सूची निकालने वाले हैं,कई जगह हमारे प्रत्याशी डिक्लेयर हो गए हैं।
दो फेज में चुनाव हो रहा है इसको लेकर बहुजन समाज पार्टी के ने कहा कि यह चुनाव आयोग का निर्णय है ।इसे हम लोग स्वागत करते हैं की दो फेजो में उन्होंने कराया हम लोग चाह रहे थे की छठ पूजा के आसपास चुनाव होता तो और बेहतर होता। एक या दो तारीख को चुनाव हो जाना चाहिए था हमारे बिहार के जो वर्कर है वह लोग वोटिंग करते जाते हैं। 11 तारीख नहीं बल्कि 6 तारीख तक दोनों चरणों की चुनाव हो जानी चाहिए था।
सत्ता पक्ष से चुनाव आयोग से मांग किया गया था कि मुस्लिम महिलाओं का बुर्का पहन के आती है । उनकी जांच की जाए इस सवाल पर राम जी गौतम ने कहा कि चुनाव आयोग पर छोड़ना चाहिए चुनाव आयोग इस पर निर्णय लेगा कि क्या करना चाहिए। हम तो पॉलिटिकल पार्टी हैं इंस्ट्रक्शन दिया है, लेकिन माने या ना मानो यह उनकी बात है।
पटना से अंकित कुमार की रिपोर्ट