खुशखबरी : शिक्षकों के बाद अब हजारों प्रधान शिक्षकों की भर्ती,जल्द विज्ञापन जारी करेगी BPSC..

Edited By:  |
After teachers, now recruitment of thousands of headmaster, BPSC will issue advertisement soon After teachers, now recruitment of thousands of headmaster, BPSC will issue advertisement soon

PATNA:-8 साल से ज्यादा समय से स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों के लिए खुखशबरी है..अब वे परीक्षा देकर प्रधान शिक्षक बन सकते हैं,जहां उन्हें पठन-पाठन के साथ ही स्कूल को व्यवस्थित तरीके से संचालित करवाने की जिम्मेवारी होगी.

इसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है.राज्य में कुल 40506 प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति होनी है.इसके लिए शिक्षा विभाग ने सामान्य प्रशासन विभाग को अधियाचना भेजी है.सामान्य प्रशासन विभाग से अनुमति मिलते ही उसे बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC)को भेज दिया जायेगा और फिर बीपीएससी विज्ञापन जारी कर नियुक्ति की प्रकिया शुरू करेगी.

बताते चलें कि प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति की नियमावली को नीतीश कैबिनेट की सरकार मुहर लगा चुकी है और शिक्षा विभाग इसकी अधिसूचना भी जारी कर चुकी है.इस नियमावली के अनुसार किसी भी अभ्यर्थी को प्रधान शिक्षक की तीन परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जायेगा.इस नियमावली में 8 साल के न्यूनतम पाठन-पाठन के साथ ही कई अन्य अहर्ता रखी गयी है.

गौरतलब है कि बिहार में शिक्षा विभाग में सबसे ज्यादा नियुक्तियां की जा रही हैं.दो चरणों में दो लाख से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति बीपीएससी से हो चुकी है और अब 40 हजार से ज्यादा प्रधान शिक्षकों की भर्ती की प्रकिया शुरू की गयी है,जिसका विज्ञापन जल्द ही बीपीएससी द्वारा जारी किया जायेगा.इसलिए प्रधान शिक्षक बनने का लक्ष्य रखने वाले अनुभवी शिक्षकों को अभी से ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.


Copy