नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सियासत तेज : बोले आरसीपी सिंह - महिलाओं-अल्पसंख्यकों की हुई अनदेखी, कैबिनेट में दलितों और पिछड़ों को भी नहीं मिला हक़

Edited By:  |
Reported By:
 After cabinet expansion RCP Singh attacked Nitish government  After cabinet expansion RCP Singh attacked Nitish government

PATNA : बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और ‘आप सबकी आवाज’ पार्टी के प्रमुख आरसीपी सिंह ने नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कैबिनेट विस्तार में महिलाओं, अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों, यादव और अल्पसंख्यक समुदाय को उपेक्षित करने का आरोप लगाया है।

आरसीपी सिंह का बयान

आरसीपी सिंह, जो कभी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं, उन्होंने इस विस्तार को लेकर कहा कि यह "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास" के सिद्धांतों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि “बिहार मंत्रिमंडल विस्तार में समाज के एक बड़े हिस्से की अनदेखी की गई है। महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, यादव और अल्पसंख्यकों को उचित प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया। यह अन्याय है और इससे सरकार की नीति पर सवाल उठते हैं।”

नई मंत्रिपरिषद पर उठे सवाल

आरसीपी सिंह ने नये मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी सरकार को हर वर्ग के संतुलित प्रतिनिधित्व का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि "यह विस्तार एकतरफा और जनभावनाओं के खिलाफ है।"

नीतीश सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार

फिलहाल इस बयान पर जेडीयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आयी है लेकिन माना जा रहा है कि आरसीपी सिंह के आरोपों से बिहार की सियासत में हलचल मच गई है। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी और तेज हो सकती है।