अफीम तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : चतरा पुलिस ने वाहन जांच के दौरान अफीम के साथ 2 तस्करों को किया गिरफ्तार
चतरा: बड़ी खबर चतरा से जहां अंतर्राज्यीय अफीम तस्करों के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 किलो 300 ग्राम अफीम के साथ दो तस्करों को पकड़ा है.
एसपी विकास पांडे को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गठित हंटरगंज थाना की स्पेशल छापेमारी दल की टीम ने झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित गोसांईडीह चेकनाका के समीप वाहन चेकिंग अभियान के दौरान टेंपो पर सवार दो तस्करों को 4 किलो 300 ग्राम अफीम के साथ दबोचा है. गिरफ्तार दोनों तस्कर गुड्डू कुमार व धुपेन्द्र यादव जिले के वशिष्ठनगर जोरी थाना क्षेत्र के पोस्तिया गांव के रहने वाले हैं.
मामले में डीएसपी मुख्यालय रोहित कुमार रजवार ने प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर अंतर्राज्यीय गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पकड़े गये तस्करों से पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा के लिए उन्हें जेल भेज दिया गया है. वहीं अफीम की तस्करी के गिरोह में शामिल अन्य तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की टीम अभियान चला रही है.