BPSC TRE 3.0 : तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, जानिए कैसे करें डाउनलोड


BPSC TRE 3.0 : BPSC TRE 3 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है लिहाजा अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गये लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकेंगे।
शिक्षक भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी
गौरतलब है कि आयोग की तरफ से एग्जामिनेशन का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया है। इसबार आयोग ने सभी जिलाधिकारी को एग्जाम में किसी तरह की कोताही नहीं बरतने को कहा है। इसके साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर जैमर लगा रहेगा। साथ ही आयोग के दफ्तर में लाइव मॉनिटरिंग होती रहेगी। बिहार में 27 जिलों में कुल 400 से अधिक केन्द्र बनाए गये हैं।
कई लेवल की जांच से गुजरना होगा
इसके साथ ही अभ्यर्थियों को एग्जामिनेशन हॉल में एंट्री से पहले कई लेवल पर जांच से होकर गुजरना पड़ेगा। आपको बता दें कि इस बार एग्जाम में 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। ये परीक्षा 19 जुलाई से लेकर 22 जुलाई के बीच होगी।
20 जुलाई को कक्षा 1-5 के लिए सभी विषयों की परीक्षा होगा तो 21 जुलाई को 9वीं और 10वीं के सभी विषय तो 22 जुलाई को 11वीं और 12वीं के सभी विषयों की परीक्षा होगी। गौरतलब है कि इस बार 87 हजार 774 पदों पर नियुक्ति होनी है। अभ्यर्थियों को एग्जामिनेशन सेंटर पर एक घंटे पहले आना होगा।
विदित है कि तीसरे चरण की परीक्षा 5 मार्च को हुआ था लेकिन पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था लिहाजा इस बार पूरी सतर्कता बरती जा रही है।