BIG NEWS : कांग्रेस मुख्यालय का बदल गया पता, नये हेडक्वार्टर 'इंदिरा भवन' का उद्घाटन, खासियत जान रह जाएंगे हैरान

Edited By:  |
 Address of Congress headquarters changed  Address of Congress headquarters changed

NEW DELHI : कांग्रेस पार्टी ने बुधवार यानी 15 जनवरी को अपने भव्य और आधुनिक मुख्यालय 'इंदिरा भवन' का उद्घाटन किया। सोनिया गांधी ने 9A, कोटला रोड स्थित इस नए दफ्तर का शुभारंभ किया। 80,000 वर्गफीट में फैले इस मुख्यालय का निर्माण 252 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह भवन कांग्रेस के नए दौर का प्रतीक बन गया है।

अब बदला कांग्रेस का पता

कांग्रेस पार्टी का आधिकारिक पता अब 24, अकबर रोड से बदलकर 9A, कोटला रोड हो गया है। इंदिरा भवन में कांग्रेस के इतिहास को दर्शाने वाली तस्वीरें और विशेष साज-सज्जा की गई है, जो पार्टी की विरासत को जीवंत बनाती हैं। उद्घाटन समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और 400 से अधिक वरिष्ठ नेता शामिल हुए। राहुल गांधी ने कहा कि यह नया दफ्तर पार्टी के लिए एनर्जी का नया सेंटर होगा।

खास डिजाइन में बने ऑफिस

भवन की पांचवीं मंजिल पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सोनिया गांधी के दफ्तर को खास डिजाइन दिया गया है। खड़गे का ऑफिस बिल्डिंग के बीचों-बीच स्थित है, जिससे पार्टी के सभी विभागों का संचालन सुगम बनाया जा सके। इसी मंजिल पर राहुल गांधी का भी ऑफिस है।

इंदिरा भवन की खासियत

⦁ 80,000 वर्गफीट में फैला और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस।

⦁ पार्टी के विभिन्न विभागों के लिए सुव्यवस्थित स्थान।

⦁ कांग्रेस के ऐतिहासिक पलों को दर्शाने वाली दीवारों पर सजावट।

⦁ बड़े सम्मेलनों और बैठकों के लिए अलग से हॉल और सभागार।

⦁ इस बिल्डिंग में प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम, साउंडप्रूफ चैंबर, और हाईटेक ऑडिटोरियम जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।

नई शुरुआत का प्रतीक

इंदिरा भवन के उद्घाटन के साथ कांग्रेस पार्टी ने न केवल नये कार्यालय का शुभारंभ किया है बल्कि इसे पार्टी के भविष्य की नई शुरुआत के रूप में भी देखा जा रहा है।