अदालत का बड़ा फैसला : बोकारो में सुरेश मुर्मू की हत्या मामले में 7 दोषियों को उम्रकैद की सजा

Edited By:  |
Reported By:
adalat ka bada faisala adalat ka bada faisala

बोकारो: बड़ी खबर बोकारो से है जहांपिंडराजोरा थाना क्षेत्र के चौरा बस्ती में जमीन विवाद में सुरेश मुर्मू की हत्या के मामले में अदालत ने 7 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

बता दें कि पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के चौरा बस्ती में जमीन विवाद में सुरेश मुर्मू की हत्या किए जाने के मामले में प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश दीपक वर्णवाल की अदालत ने सात दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इन दोषियों में एक पुलिस का जवान सुखवंत सिंह भी शामिल है,जो इस हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त था.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी को सजा सुनाई गई है. यह घटना 24 मई 2023 को उस वक्त हुई थी जब आरोपी सुखवंत सिंह,राहुल कुमार,चरण दास महतो,मंतोष रंजन,रितेश कुमार,अभय कुमार, उत्तम कुमार एवं लालू महतो ने मिलकर जमीन कब्जा करने का विरोध करने पर सुरेश मुर्मू की लाठी डंडे से पीट कर हत्या कर दी थी. इस मामले में सुरेश मुर्मू के घर के अन्य लोग जिसमें महिला भी शामिल थे वे लोग भी घायल हुए थे. इस मामले में एससी एसटी एक्ट के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. सरकार के तरफ से स्पेशल पीपी टीएन ठाकुर ने इस मामले में पक्ष रखने का काम किया था.