अवैध माइका उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई : माइका खदानों में छापेमारी, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

Edited By:  |
Reported By:
 Action against illegal mica mining in Giridih  Action against illegal mica mining in Giridih

गिरिडीहजिले के गावां वन विभाग की टीम ने अवैध माइका उत्खनन के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत धरवे जंगल में कई खदानों में छापेमारी की गई है. छापेमारी के क्रम में जिलेटिन, डेटोनेटर के साथ माइका और खनन में इस्तेमाल होने वाले कई उपकरण को भी जब्त किया गया है. वनक्षेत्र पदाधिकारी गांवा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है.

वनपाल पवन चौधरी ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि धरवे जंगल में अवैध रूप से माइका उत्खनन किया जा रहा है. इसी सूचना पर वनक्षेत्र पदाधिकारी गांवा के निर्देश पर एक टीम गठन कर धरवे जंगल में छापेमारी की गई. इस छापेमारी में 45 पीस जिलेटिन, 1 पीस डेटोनेटर लगभग 4क्विंटल माइका सहित माइका खनन करने वाला उपकरण को भी जब्त किया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसमें वन अधिनियम के तहत वनवाद दायर करने के बाद थाना में भी विस्फोटक से संबधित प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है.