बेगूसराय में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा : ट्रैक्टर पलटने से मचा कोहराम, दो बच्चे की मौत कई घायल

Edited By:  |
Accident during idol immersion in Begusarai Chaos due to tractor overturning, two children died, many injured Accident during idol immersion in Begusarai Chaos due to tractor overturning, two children died, many injured

बेगूसराय : बड़ी खबर सामने आ रही है बेगूसराय से जहां सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन कर वापस लौटने के दौरान ही बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि बच्चों से भरा ट्रैकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ही पलट गया। इस हादसे में दो बच्चे की मौत मौके पर ही हो गई जबकि आधा दर्जन घायल बताये जा रहे हैं। वहीं हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया।


मामला बखरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां राटन गांव के निकट मूर्ति विसर्जन कर लौट रहा बच्चो से भरा ट्रैकर पलट गया। इस हादसे में दो बच्चे की मौत मौके पर ही हो गई जबकि आधा दर्जन घायल हो गए। जानकारी मिल रही है कि कोचिंग की प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहें थे सभी बच्चे। वहीं हादसे के बाद इलाके में कोहराम मच गया।


सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हादसे में घायल हुए सभी बच्चों को आनन फानन में बखरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है जहां सभी का इलाज चल रहा है। मृत बच्चियों में अमरजीत माता का 12 वर्षीय पुत्री स्वीटी कुमारी और शिवाजी ठाकुर का 13 वर्ष या पुत्री सोनम कुमारी शामिल है मृतक दोनों बच्चे कोरेएटांर गांव की रहने वाले बताये जा रहे है। वहीं कई बच्चे गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं। गंभीर रूप से घायल बच्चियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है। घटना के बाद से इलाके में अफरा तफरी मच गई और मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।