ACB ने की बड़ी कार्रवाई : सरायकेला भूमि सुधार उपसमाहर्ता के क्लर्क को 8 हजार रिश्वत लेते दबोचा
Edited By:
|
Updated :27 Jun, 2024, 03:50 PM(IST)
जमशेदपुर : बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां एसीबी की टीम ने सरायकेला भूमि सुधार उप समाहर्ता के लिपिक को 8 हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा है. म्यूटेशन के नाम पर रिश्वत मांगे जाने को लेकर एसीबी ने कार्रवाई की है.
बताया जा रहा है कि एसीबी की टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए सरायकेला अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित भूमि सुधार उप समाहर्ता की लिपिक स्वागता नंदा को 8 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है. इसके बाद प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मच गया. एसीबी की टीम स्वागत नंदा को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है.
मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सिंह सोय ने एसीबी से शिकायत की थी कि लिपिक स्वागता नंदा म्यूटेशन के नाम पर घूस मांग रही है. इसके बाद एसीबी ने अपना जाल बिछाया और लिपिक को रंगेहाथ धर दबोचा.