ACB की टीम ने की बड़ी कार्रवाई : किस्को प्रखंड में पदस्थापित BDO और प्रखंड कॉडिनेटर रंगेहाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
acb ki team ne ki badi karawai acb ki team ne ki badi karawai

लोहरदगा: इस वक्त की बड़ी खबर लोहरदगा से जहां किस्को प्रखंड में पदस्थापित बीडीओ को रांची एसीबी की टीम ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा है. वहीं 15 वें वित्त आयोग के प्रखंड कॉडिनेटर को भी 5 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है.

बताया जा रहा है कि एसीबी रांची की टीम ने मंगलवार को किस्को प्रखंड मुख्यालय में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान किस्को के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अनिल कुमार मिंज और 15 वें वित्त आयोग का प्रखंड कॉडिनेटर परमानंद कुमार को एसीबी ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. एसीबी ने बीडीओ को 20000 रुपए और प्रखंड कॉडिनेटर को 15 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया. दोनों को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम ने अपने साथ रांची लेकर आ रही है जहां दोनों से पूछताछ की जाएगी. बताते चलें कि भ्रष्टाचार में लिप्त पदाधिकारियों के विरुद्ध एसीबी की बड़ी कार्यवाही लोहरदगा में हुई है.


Copy