BIHAR NEWS : भागलपुर के एसएम कॉलेज में छात्राओं की समस्याओं को लेकर एबीवीपी का जोरदार प्रदर्शन

Edited By:  |
ABVP's strong protest against the problems of girl students in SM College of Bhagalpur ABVP's strong protest against the problems of girl students in SM College of Bhagalpur

भागलपुर:-भागलपुर के एसएम कॉलेज में छात्राओं की समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि महाविद्यालय में बाथरूम की सुविधा ठीक नहीं है, पीने के पानी की समस्या लगातार बनी हुई है, सेनेटरी पैड मशीन की व्यवस्था नहीं है और खेल सामग्री की भी कमी है। कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि कई बार छात्राओं के साथ शिक्षकों का गलत व्यवहार होता है, जिससे छात्राओं को मानसिक तनाव झेलना पड़ता है।


प्रदर्शनकारियों ने कॉलेज प्रशासन से इन समस्याओं का जल्द समाधान करने की मांग की। इस पर एसएम कॉलेज की प्रिंसिपल ने कही कि छात्राओं की शिकायतें सही हैं और प्रशासन की समस्याओं को गंभीरता से ले रहा है।

उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही कॉलेज में सुविधाओं को दुरुस्त किया जाएगा ताकि छात्राओं को किसी तरह की परेशानी न हो।

भागलपुर से डबलू कुमार की रिपोर्ट