अब VC के जरिये होगा चिकित्सीय सलाह : डीसी आदित्य रंजन ने सदर अस्पताल में मेडिकल टेलीकंसलेटेशन की विधिवत शुरुआत की

Edited By:  |
Reported By:
ab vc ke  jariye hoga chikitasiye salaah ab vc ke  jariye hoga chikitasiye salaah

कोडरमा:कोडरमा के सुदूरवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को अब बेहतर इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. सदर अस्पताल में मेडिकल टेलीकंसलेटेशन की शुरुआत हुई है. उपायुक्त आदित्य रंजन ने सदर अस्पताल के ओपीडी से मेडिकल टेलीकंसलेटेशन की विधिवत शुरूआत की और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पहुंचे मरीजों के वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से उनको दिए जा रहे चिकित्सीय सलाह का जायजा लिया.

डीसी ने बताया कि इस नई स्वास्थ्य सुविधा से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सहूलियत मिलेगी और बेहतर इलाज के लिए लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा. जो जहां हैं वहीं के नजदीकी सरकारी अस्पताल और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में जरूरत के अनुसार उनका उपचार संभव होगा. सदर अस्पताल में सोमवार से शनिवार दोपहर2से3बजे तक ग्रामीण क्षेत्र के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर इलाज के लिए पहुंचे मरीजों से वीडियो कांफ़्रेंसिंग के माध्यम से उनको चिकित्सीय परामर्श दिया जाएगा और परामर्श के आधार पर उसी सेंटर पर मरीजों को सीएचओ के माध्यम से दवा भी उपलब्ध कराई जाएगी.

जरूरत पड़ने पर गंभीर मरीजों को सदर अस्पताल भी परामर्श के आधार पर रेफर किया जाएगा. डीसी ने कहा कि इस सुविधा के शुरू होने से लोगों को सामान्य चिकित्सा के लिए जिला मुख्यालय आने की आवश्यकता नहीं होगी. पहले दिन जिले के10हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मरीजों को सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह द्वारा मरीजों को चिकित्सीय सलाह दिया गया. जल्द ही जिले के सभी41हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को इस सुविधा से जोड़ दिया जाएगा.