अब सुदूर क्षेत्रों में दी जाएगी बैंकिंग सुविधा : डोमचांच प्रखंड के पारहो में बैंक ऑफ बड़ौदा का खोला जाएगा शाखा

Edited By:  |
ab sudur chhetro mai di jayegee banking suvidha ab sudur chhetro mai di jayegee banking suvidha

कोडरमा: भारत सरकार की योजना के तहत ननबैंकिंग वाले क्षेत्रों में भी लोगों को बैंकिंग सुविधाएं प्रदान की जा रही है. इस दिशा में कोडरमा के डोमचांच प्रखंड के नक्सल प्रभावित पारहो में बैंक ऑफ बड़ौदा का शाखा खोला जाएगा. बैंक ऑफ बड़ौदा के झुमरी तिलैया शाखा के दूसरे परिसर में शिफ्टिंग के मौके पर पहुंचे बिहार झारखंड और उड़ीसा के जोनल मैनेजर सोनाम टी भूटिया ने कहा कि सुदूरवर्ती इलाकों में भी समाज के हर तबके तक बैंकिंग सुविधा प्रदान करने के लिए भारत सरकार की तरफ से योजनाएं चलाई जा रही है और इसी योजना को सफलीभूत करने के लिए डोमचांच के पारहो में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा खोली जाएगी.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने में बैंक ऑफ बड़ौदा जोर शोर से जुटा है और डिजिटल लेनदेन के अलावे अब ऋण मुहैया कराने का कार्य भी डिजिटल के माध्यम से किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि फिलहाल बैंक ऑफ बड़ौदा की 156 सेवाएं डिजिटली उपलब्ध है. जिसका लाभ आसानी से लोग मोबाइल से घर बैठे ले सकते हैं.

गुरु पूर्णिमा के मौके पर आज बैंक ऑफ बड़ौदा की झुमरीतिलैया शाखा को मुख्य बाजार से हटाकर सामन्तो पेट्रोल पंप के निकट शिफ्ट किया गया जहां जीएम सोनाम टी भूटिया ने झुमरी तिलैया शाखा के नए भवन का उद्घाटन किया. इस मौके पर बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल मैनेजर और शाखा प्रबंधक भी मुख्य रूप से मौजूद थे.