आशीष भगत हत्याकांड मामले का खुलासा : जमशेदपुर पुलिस ने 5 आरोपी युवकों को हथियार के साथ दबोचा

Edited By:  |
aashish bhagat hatyakand mamle ka khulasa aashish bhagat hatyakand mamle ka khulasa

जमशेदपुर: बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां पुलिस ने बागबेड़ा थाना क्षेत्र के साई मंदिर के पास एक व्यक्ति की गोली मारने के मामले में 5 आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. विगत 11 जुलाई को अपराधियों ने युवक को गोली मारी थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.

बताया जा रहा है कि बागबेड़ा थाना क्षेत्र के एलबीएसएम रोड स्थित साई मंदिर के पास विगत11जुलाई की रात करीब10.30बजे22वर्षीय आशीष कुमार भगत को गोली मारकर घायल कर दिया था. इलाज के क्रम में आशीष की कोलकाता में बीती रात मौत हो गई है. मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपियों में राहुल यादव उर्फ छोटु,रंजन कुमार सिंह,विजय शंकर सिंह उर्फ बाबु टेपर,सुरज कुमार दास उर्फ बुढ़ा और शुभम कुमार उर्फ कल्लु शामिल हैं. सभी आरोपी बागबेड़ा थाना क्षेत्र के किताडीह ग्वालापट्टी साई मंदिर के आसपास के निवासी हैं.

मामले में एसएसपी ने बताया कि9को निकली साईं रथ यात्रा में डांस करने को लेकर विवाद हुआ था. इसी का बदला लेने के लिए गोली मारी गई थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ये आरोपी नागाडीह फुटबॉल मैदान के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे और इसके बाद बिहार भागने वाले थे. छापेमारी के दौरान पुलिस ने इनके पास से देसी कट्टा और8एमएम की दो जिंदा गोली बरामद की है. इनमें से कुछ का पूर्व आपराधिक इतिहास भी रहा है.

जमशेदपुर से विनोद केसरी की रिपोर्ट--