आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला : साहेबगंज पुलिस ने 2 लोगों को किया अरेस्ट, 11 हिरासत में
साहेबगंज: खबर साहेबगंज की है जहांरविवार की रात बरहेट थाना क्षेत्र के करमटोला गांव में बलात्कार के आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी शख्स को गिरफ्तारी से बचाव के लिए परिजनों व अन्य ने विरोध में पुलिस पर हमला कर दिया था. हमले में बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार एवं बरहेट थाना के आरक्षी महेश चौधरी को चोट पहुंची.
जानकारी के अनुसार बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार,पुलिस बल के साथ थाना कांड संख्या 7/24 मामले में बलात्कार के आरोपी जलालुद्दीन अंसारी उर्फ फेलू अंसारी को गिरफ्तार करने बरहेट थाना क्षेत्र के करमटोला गांव पहुंची थी. इसी दौरान आरोपी शख्स को पुलिस गिरफ्तारी से बचाव के लिए उसके परिजनों व अन्य ने पुलिस के विरोध में लाठी-डंडा लेकर पुलिस पर हमला कर दिया. हमले में बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार एवं बरहेट थाना के आरक्षी महेश चौधरी को चोट पहुंची है. मामले में सोमवार की सुबह बरहेट थाना प्रभारी गौरव कुमार,रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार अतिरिक्त पुलिस बल के साथ आरोपी के गांव करमटोला पहुंचे और पुलिस पर हमला करने के मामले में बरहेट थाना पुलिस ने करमटोला गांव निवासी सरदार जाफर अंसारी और दुष्कर्म के आरोपी का पुत्र नजरुद्दीन अंसारी को अरेस्ट कर लिया है. वहीं इस मामले में ग्यारह लोगों को हिरासत में लेकर उन लोगों से पूछताछ किया जा रहा है. इधर पुलिस पर हमला मामले में संलिप्त लोगों के सत्यापन तथा आगे की विधि सम्मत कार्रवाई में बरहेट थाना पुलिस जुट गई है.