आरा में छात्राओं का बवाल : प्रिंसिपल-शिक्षिकाओं का किया घेराव, कार को किया क्षतिग्रस्त

Edited By:  |
aara me college chatraon ka bawal, principal aur teachers ko gher par kiya hungama aara me college chatraon ka bawal, principal aur teachers ko gher par kiya hungama

आरा : खबर है आरा से जहां वीकेएसयू एमएम महिला कॉलेज की छात्राओं ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया। मिड टर्म परीक्षा की जानकारी समय पर नहीं देने का आरोप लगाते हुए स्नातक कोर्स की छात्राएं आक्रोशित हो गईं। इसी बीच उन्होंने कॉलेज गेट पर ही प्रिंसिपल एवं अन्य शिक्षिकाओं को घेर लिया और जमकर बवाल काटा।


बताया जा रहा है कि आरा वीमन्स कॉलेज में स्नातक चार वर्षीय पाठ्यक्रम के मिड टर्म टेस्ट की तारीख घोषित की। 6 से 9 नवंबर के बीच ये परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं। छात्राओं का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने रविवार को ही अचानक परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया।उन्हें समय से पहले जानकारी तक नहीं दी गई। सोमवार को जब वे कॉलेज पहुंचीं तो उन्हें मिड टर्म एग्जाम के बारे में पता चला। इसके बाद मंगलवार को उनका आक्रोश भड़क गया और वे धरने पर उतर गईं।


सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाना एवं नवादा थाना की पुलिस ने किसी तरह समझ कर छात्रों को शांत कराया।