Bihar : नवादा में 'आपका विधायक-आपके द्वार' अभियान की शुरुआत, जनता के बीच पहुंचीं विधायक विभा देवी, लोगों की सुनी समस्याएं

Edited By:  |
Reported By:
Aapka MLA-Aapke Dwar campaign started in Nawada Aapka MLA-Aapke Dwar campaign started in Nawada

NAWADA : नवादा की विधायक विभा देवी ने 'आपका विधायक-आपके द्वार' अभियान शुरू किया है। विधायक विभा देवी ने 'आपका विधायक-आपके द्वार' कार्यक्रम की शुरुआत नारदीगंज प्रखण्ड के कोशला पंचायत अंतर्गत भभनौली गांव से किया। विधायक ने पंचायत के बभनौली, कोशला और फतेहपुर गांव का सघन दौरा किया।

विधायक ने जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनीं और जनोपयोगी विकास योजनाओं को चिह्नित किया। इसी क्रम में ग्रामीणों की शिकायत पर बिजली ट्रांसफॉर्मर, आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा आदि से संबंधित मांगों का संज्ञान लेते हुए विभागीय पत्राचार एवं टेलीफोन वार्ता प्रारंभ किया गया।

खासकर भूमिहीनों को जमीन और आवासीय सुविधा, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, नाली-गली-सोलिंग आदि के कई मामले सामने आए, जिनके निपटारे हेतु आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन लाभुकों को दिया गया। इस संबंध में विधायक ने विभागीय अधिकारियों से टेलीफोन पर वार्ता कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

इन दौरों के संबंध में विधायक विभा देवी ने बताया कि क्षेत्र में लगातार गांवों का दौरा कर वहां विकास योजनाओं को चिह्नित किया जाएगा और विधायकमद समेत अन्य स्रोतों से आवंटन करवाकर जनाकांक्षाओं की पूर्ति की जाएगी। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुमारी ने भी क्षेत्र के विकास के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।