आम लोगों की जेब पर बढ़ा बोझ : बढ़ी गैस की कीमत पर लोगों ने क्या कहा, जानिये खबर में

Edited By:  |
aam logon ki jeb per barha bojh aam logon ki jeb per barha bojh

Ranchi: देशभर में घरेलु सामान की कीमत में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सोमवार (7अप्रैल) को आम जनता को एक और बड़ा झटका लगा है. केंद्र सरकार ने घरेलु गैस सिलेंडर (LPG)की कीमत में50रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) में14किलो वाले घरेलु एलपीजी सिलेंडर पहले503रुपए की जगह553रूपए में मिलेगा और गैर उज्ज्वला योजना के एलपीजी सिलेंडर पहले803रुपए से बढ़कर अब853रुपए में मिलेगा.

आइए जानते हैं बढ़ी गैस की कीमत पर क्या है आम लोगों की राय

बढ़ी गैस की कीमत पर रांची की रहने वाली श्रुति का कहना है कि गैस सिलेंडर ऐसे भी803रुपए में मिल रहा था और अब बढ़ के900रुपए के करीब हो गया है. सरकार को अभी₹50नहीं बढ़ना चाहिए क्योंकि देश में मिडिल क्लास परिवार की स्थिती ठीक नहीं है. उन्हें मिनिमम अमाउंट खर्च का बजट होता है. ऐसे में अब उन्हें महीने का बजट बढ़ाना होगा. इससे उन पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा. वहीं रांची की रहने वाली एक दूसरी महिला नसरीन के मुताबिक सरकार को रोजगार के तरफ ध्यान देने की जरुरत है. देश में गरीबी बढ़ती जा रही है. बेरोजगारी कम होने का नाम नहीं ले रही है. ऐसी स्थिति में गरीब क्या करे. रोजगार से संबंधित कोई व्यवस्था की नहीं जा रही है. ऊपर से आम लोगों के प्रयोग वाले सामान के दाम में इजाफा हो रहा है,तो दूसरी तरफ धनबाद के रहने वाले अश्वणी ने बताया कि गैस सिलेंडर का दाम ऐसे भी मंहगा था लेकिन दाम बढ़ाने से पहले सरकार को एक बार सोचना चाहिए था. जो लोग हर दिन पैसा कमाते हैं उन्हें अब सिलेंडर के लिए हजार रुपए तक जुटाना पड़ेगा. तब वह जा कर गैस सिलेंडर ले सकते हैं. एलपीजी गैस हर घर की जरुरत है. सरकार का निर्णय गलत है क्योंकि महंगाई पहले से काफी बढ़ी हुई है.

रांची से साक्षी पांडेय की रिपोर्ट--