आख़िरकार मिल गई AK-47 : पुलिस ने ली राहत की सांस, पुलिस को कूच कर लोगों ने ली थी लूट
समस्तीपुर : इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है समस्तीपुर से जहां पुलिस टीम पर हमला बोल कर जवान से AK-47 लूटने का मामला सामने आया है। हालांकि दोनों जिलों की संयुक्त टीम की सघन छापेमारी के दौरान ही पुलिस ने लावारिस हालत में एके-47 को बरामद कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि टीम छापेमारी करने पहुंची थी इसी दौरान स्थनीय लोगों ने उन्हें अपराधी समझ हमला कर दिया था।
मामला समस्तीपुर के सोनवर्षा चौक इलाके का है जहां सादी वर्दी में बिना नंबर प्लेट की स्कार्पियो से किसी गैंगस्टर की तलाश करने आई वैशाली पुलिस को स्थानीय लोगों ने अपराधी समझ टीम पर हमला बोल दिया था। मारपीट के दौरान लोगों ने पुलिस कर्मी से एके-47 और दो मोबाइल छीन लिया और पुलिस वालों को बंधक बना लिया और उनकी जमकर धुनाई कर दी। मौके पर पहुंची मुफस्सिल और नगर पुलिस की टीम ने बंधक बने पुलिसकर्मियों को मुक्त कराते हुए जख्मी पुलिसकर्मियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही पूरे महकमे में हड़कंप मच गया। दोनों जिले की पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस ने लावारिस हालत में एके-47 को बरामद कर लिया है। प्रभारी एसपी सह मुख्यालय एएसपी अमित कुमार ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। हालांकि अब तक पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।
बता दें कि इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की गयी थी जिसमें दो जवान जख्मी हो गए थे। जख्मी पुलिसकर्मी में वैशाली जिला पुलिस का सिपाही मोहम्मद मंजूर आलम तथा प्रियांक कुमार पुष्पम बताया गया है।
Q खान की रिपोर्ट