आखिर कब रुकेगा भ्रष्टाचार का खेल : मुर्दे के नाम पर कर ली धन उगाही, मामला उजागर

Edited By:  |
Reported By:
aakhir kab rukega bhrashtachar ka khel aakhir kab rukega bhrashtachar ka khel

शेखपुरा : खबर है बिहार के शेखपुरा से जहां एक मुर्दे के नाम पर भ्रष्टाचारियों ने धन उगाही कर ली है। विभागीय उदासीनता या मिलीभगत के कारण मामला आज तक दबा रहा।

मामला जिले के पुरैना पंचायत के अबगिल गांव का जहां 5 वर्ष पहले ही मथुरा सिंह नामक व्यक्ति का निधन हो गया था। मृतक के नाम पर उमेश सिंह उर्फ मिट्ठू सिंह के द्वारा 2008 में 18 लाख रुपए का अनाज घोटाला किया गया।

इस संबंध में गांव निवासी पंकज कुमार जो की पूर्व सरपंच भी रह चुके हैं उनके द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा, जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी शेखपुरा,मार्केटिंग ऑफिसर शेखपुरा, प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखपुरा और जिलाधिकारी इनायत खान शेखपुरा को एक लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया गया है।

आवेदन में पंकज कुमार ने बताया है कि उमेश सिंह उर्फ मिट्ठू सिंह की पत्नी निर्मला देवी के नाम से दो राशन कार्ड का प्रयोग किया जा रहा है। इतना ही नहीं राशन कार्ड धारक का पति उमेश सिंह खुद इसके जन वितरण प्रणाली के डीलर है। इस संबंध में पंकज ने जिला प्रशासन को लिखित आवेदन देकर जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।