आजसू नेता चन्द्रगुप्त सिंह ने कहा : आगामी चुनावों में पार्टी NDA के साथ चुनाव लड़ेगी, अपने और गठबंधन की करेगी जीत सुनिश्चित
Edited By:
|
Updated :22 Jun, 2023, 07:48 PM(IST)
Reported By:
जमशेदपुर : आजसू पार्टी ने राज्य भर के साथ साथ जमशेदपुर में भी अपना 37 वां स्थापना दिवस संकल्प दिवस के रूप में मनाया. जिला आजसू ने निर्मल गेस्ट हाउस में एक कार्यक्रम का आयोजन किया.
इस कार्यक्रम में पार्टी के जिला एवं केंद्रीय नेता गणों के साथ साथ तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी ने पार्टी के जनाधार को अधिक से अधिक बढ़ाने और पार्टी को मजबूती प्रदान करते हुए चुनावों में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करने का संकल्प लिया.
इस मौके परपार्टी के केंद्रीय कमिटी के नेता चन्द्रगुप्त सिंह ने कहा कि आजसू पार्टी आज अपने स्थापना दिवस पर सामाजिक न्याय और विकास का संकल्प लेती है.आगामी चुनाव में आजसू पार्टी एन.डी.ए गठबंधन में चुनाव लड़ेगी और लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों में अपने और गठबंधन की जीत को सुनिश्चित करेगी.