आदिवासी हो समाज के लोगों का प्रदर्शन : संविधान की 8वीं अनुसूची में हो भाषा को शामिल करने की मांग पर दिल्ली में दिया धरना
Edited By:
|
Updated :21 Aug, 2023, 01:31 PM(IST)
NEWS DESK : हो भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर आदिवासी हो समाज युवा महासभा के बैनर तले झारखंड, ओड़िशा, बंगाल और असम आदि राज्यों से बड़ी संख्या में आदिवासी हो समाज के लोग दिल्ली के जंतर मंतर में प्रदर्शन करने पहुंचे हैं.
बड़ी संख्या में आदिवासी हो समाज के लोग संविधान की 8वीं अनुसूची में हो भाषा को शामिल करने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर आंदोलन कर रहे हैं. इस मौके पर सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा, जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु, मानकी मुण्डा संघ के अध्यक्ष गणेश पाठ पिंगुवा, आदिवासी हो भाषा लेगवेज कमिटी के महासचिव लक्षमीधर तियू, आदिवासी हो समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. बबलू सुण्डी, महासचिव गब्बर सिंह हेंब्रम, पूर्व अध्यक्ष युवा महासभा के भूषणपाठ पिंगुवा आदि धरना में शामिल हुए.