जामाडोबा में सड़क हादसा : हाइवा की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने रोका हाइवा वाहन का आवाजाही

Edited By:  |
A young man got seriously injured after being hit by a Hiva, angry villagers stopped the movement of the Hiva vehicle. A young man got seriously injured after being hit by a Hiva, angry villagers stopped the movement of the Hiva vehicle.

धनबाद :-धनबाद जिले के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत जामाडोबा को-ऑपरेटिव कॉलोनी के समीप हाइवा वाहन ने युवक को अपनी चपेट में लिया। सड़क हादसे में25वर्षीय हीरा पंडित गंभीर रूप से घायल हो गया। सड़क से गुजर रहे तेज रफ्तार हाइवा ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया।


हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने हाइवा को जब्त कर चालक को पकड़ लिया। उनकी मांग थी कि घायल युवक को बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जाए और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। घटना की सूचना मिलने पर जोड़ापोखर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में लेने का प्रयास किया लेकिन भारी विरोध के कारण पुलिस को उसे वहीं छोड़ना पड़ा।


वहीं इस घटना को लेकर हाइवा चालक ने भी अपनी गलती स्वीकार की । उन्होंने कहा कि एक अन्य वाहन को बचाने की कोशिश में यह दुर्घटना हुई है। वहीं स्थानीय लोगों ने साफ शब्दों में कहा कि बिना बेहतर इलाज और मुआवजे के चालक को नहीं छोड़ा जाएगा। स्थानीय लोगों ने अन्य हाइवा वाहन के आवाजाही को भी रोक दिया है। घटना पर पुलिस अधिकारियों ने फिलहाल टिप्पणी करने से इनकार किया है।