गजब : बिहार का एक ऐसा गांव जहां कभी नहीं होती चोरी, आजादी के 77 साल बाद भी नहीं है किसी पर FIR दर्ज

Edited By:  |
Reported By:
A village in Bihar where theft never happens A village in Bihar where theft never happens

KAIMUR : आज के परिवेश में थाने में मारपीट, चोरी या अन्य ऐसे कई मामले की प्राथमिकी प्रतिदिन थाने में दर्ज होती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिहार में एक ऐसा भी गांव है, जहां किसी व्यक्ति पर आज तक कोई प्राथमिकी किसी थाने में दर्ज नहीं हुई और ना ही इस गांव में आज तक कोई चोरी की घटनाएं हुई है।

...यहां कभी नहीं होती चोरी

जी हां, हम बात कर रहे हैं कैमूर जिले के मोहनियां प्रखंड स्थित अमेठ पंचायत के सरेयां गांव की, जहां आजादी के 77 सालों बाद आज भी इस गांव के किसी व्यक्ति पर ना तो थाने में प्राथमिकी दर्ज है और ना ही इस गांव में अब तक कोई चोरी की घटनाएं हुई है।

कई सुविधाओं से मरहूम है ये गांव

लेकिन विडंबना है कि आदर्श ग्राम घोषित होने के बाद भी कई सुविधाओं से ये गांव आज भी मरहूम है। इस गांव के बुजुर्ग जिले के डीएम और सरकार से लगातार मांग करते रहे हैं लेकिन नतीजा आजतक सिफर रहा है। आपको बता दें कि साल 2014 में ही डीएम ने इस गांव को आदर्श ग्राम घोषित किया था।

(कैमूर से अजय कुमार सिंह की रिपोर्ट)