Bihar News : पटना जिले के बिहटा में अवैध हथियार के साथ युवक का वीडियो वायरल, जान से मारने की भी धमकी, थाना में मामला दर्ज
डेस्क:- पटना जिले के बिहटा थानाक्षेत्र के दोघरा गांव से एक युवक का अवैध हथियार के साथ वीडियो वायरल एवं फायरिंग का मामला सामने आया है। जहां इस संबंध में पीड़ित परिवार ने बिहटा थाना में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस संबंध में पीड़ित लाल मोहर यादव ने बताया कि मेरे घर पर चढ़कर जयप्रकाश पिंटू राहुल यादव सहित10अज्ञात लोगों के द्वारा मेरे घर पर चढ़कर फायरिंग की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद हम सभी लोगों ने पुलिस को सूचना दी। साथी आरोपी राहुल यादव के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी कई अवैध हथियार के साथ वीडियो भी वायरल है। जिसमें दो शख्स अलग-अलग चेहरा में दिखाई दे रहा है। पुलिस इसकी जांच करें नहीं तो आने वाले दिनों में हत्या भी कराया जा सकता है।

सोशल मीडिया अकाउंट पर राहुल यादव के द्वारा चलाया जा रहा है इस वीडियो में भोजपुरी कलाकार प्रमोद प्रेमी के गाना पे मारब खोपड़ी में गोली‘हमर पक्का निशाना बा तोहार मजनुआ रंगबाज के थाना दीवाना बा’इस गाने पर अपराधी बेलगाम हो रहा है। इस पे पटना पुलिस करवाई करती है या नहीं अब यह देखना बाकी है। इस मामले में दानापुर डीएसपी2 अमरेंद्र कुमार झा ने बताया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जा रही है। मामले में आरोपी की गिरफ्तारी जल्द होगी।
बिहटा से राकेश कुमारकी रिपोर्ट





