Bihar News : शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, आग में दो घर जलकर राख
Edited By:
|
Updated :18 Nov, 2025, 10:14 AM(IST)
बगहा:- खबर बगहा के रामनगर से हैं जहाँ रामनगर थाना क्षेत्र सिगड़ी ठुठी मे एक घर में अचानक आग लग गई।

आग की लपटे इतनी भयावह की देखते ही देखते दो घर सहीत पांच बकरीया, धान, चावल, सहीत करीब80 हजार रुपया कैस भी जल कर राख हो गया। आग लगने का वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की टीम पहुंची औरग्रामीणों के सहयोग से घटों बाद आग पर काबू पाया गया। पुरा घटना रामनगर थाना क्षेत्र के सिगड़ी ठुठी गांव का है।





