50 लाख कैश के साथ गिरफ्तार : पटना जंक्शन पर 50 लाख कैश के साथ एक शख्स गिरफ्तार, बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से सूटकेश से ला रहा था

Edited By:  |
 A man arrested with Rs 50 lakh cash at Patna Junction, the man was bringing it in a suitcase by Bharat Express train.  A man arrested with Rs 50 lakh cash at Patna Junction, the man was bringing it in a suitcase by Bharat Express train.

Desk:50 लाख कैश के सात पटना जंक्शन पर एक शख्स को आरपीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया। बड़े से सूटकेस में पैसा भरकर शख्श जंक्शन पर उतरा को पुलिस को शक हो गया। जब उसकी पड़ता की गई तो सूटकेश से 50 लाख कैश बरामद हुए।

इसके बाद उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में पहले तो शख्स ने आरपीएफ के जवानों को इधर-उधर की बात कहकर घुमाता रहा. इसके बाद उससे सख्ती से पूछताछ की गई. तब उसने बैग का राज खोला.

कड़ी पूछताछ में शख्स ने बताया कि मेरा नाम बजरंग ठाकुर है और इस बैग में50लाख रुपये हैं. यह सुनकर पहले तो आरपीएफ के जवान सकपका गए. फिर इतना सारे पैसे की बात सामने आते ही इसकी सूचना आयकर विभाग को दी.