IND vs PAK Match World Cup : भारत और पाकिस्तान के बीच अब इस दिन खेला जाएगा महामुक़ाबला, BCCI का बड़ा फैसला
SPORTS DESK : आगामी वन-डे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले बहुप्रतीक्षित मैच को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि BCCI ने अहम फैसला लेते हुए तारीख़ में बदलाव कर दिया है। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला ये मैच अब 15 अक्टूबर को नहीं खेला जाएगा।
अब इस दिन खेला जाएगा मैच!
वन-डे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर की जगह अब 14 अक्टूबर को ये मैच खेला जाएगा। तारीख़ में बदलाव किया गया है लेकिन ये बड़ा मुक़ाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा। आपको बता दें कि BCCI ने ये बड़ा फैसला नवरात्रि को लेकर ICC की सहमति से किया है। हालांकि इसकी अबतक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्ल्ड कप के शेड्यूल में कुछ और भी बड़े बदलाव हुए हैं। सारे बदलावों का ऐलान आज होगा। गौरतलब है कि पुराने शेड्यूल के मुताबिक 14 अक्टूबर को इंग्लैंड vs अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश के बीच डबल हेडर मुकाबला तय था।
बदलाव की ये है बड़ी वजह
विदित है कि नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो रही है। 9 दिनों तक चलने वाले इस महापर्व के दौरान गुजरात में विशेष हलचल देखने को मिलती है। यहां काफी धूमधाम से ये त्योहार मनाया जाता है। पुराने शेड्यूल के मुताबिक जिस दिन नवरात्रि की शुरुआत है, उसी दिन भारत और पाकिस्तान का बहुप्रतीक्षित मैच खेला जाना था। सुरक्षा दृष्टिकोण से ये बड़ा बदलाव किया गया है।