खौफ के साए में जी रहा नवादा का एक परिवार : लव मैरिज से नाराज साले ने जीजा के बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी को भी दे रहा धमकी
NAWADA :नवादा में एक परिवार दहशत के साए में जी रहा है। पीड़ित परिवार की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी को भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर आरोपी माधव मौत के घाट उतार देने की धमकी दे रहा है। वहीं, इस घटना से पीड़ित परिवार सहमा हुआ है। पीड़ित परिवार ने एसपी अभिनव धीमान से न्याय के साथ-साथ जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है।
बता दें कि 17 अक्टूबर को काशीचक थाना क्षेत्र के बौरी गांव में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। हत्या का कारण अंतरजातीय विवाह बताया गया है। बता दें कि चार माह पहले काशीचक थाना क्षेत्र के बौरी गांव के निवासी मृतक रौशन कुमार के छोटे भाई राहुल कुमार ने पड़ोस के ही माधव कुमार की बहन से अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था।
अंतरजातीय विवाह से नाराज लड़की के भाई माघव कुमार ने अपने साथियों के साथ पहले सरेराह लड़के के बड़े भाई रौशन को गोलीमार मौत के घाट उतार दिया था। वहीं, इस घटना के बाद से अब तक आरोपी माघव पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वहीं, लगातार आरोपी पीड़ित परिवार समेत उनकी सुरक्षा में लगाए गए पुलिसकर्मी शुभम कुमार को फोन पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
पीड़ित परिवार ने दो ऑडियो कशिश न्यूज को दिया है। एक ऑडियो में आरोपी माधव पीड़ित परिवार को फोन पर सब ठीक है न और 4 की बात कही जा रही है। वहीं, दूसरा ऑडियो उस पुलिसकर्मी का है, जिन्हें पीड़ित परिवार की सुरक्षा में लगाया गया था। उस ऑडियो में आरोपी पुलिसकर्मी को बोल रहा है कि इंश्योरेंस करवा रखें हो..परिवार को सहयोग आदि की बात कही जा रही है।
गोलीबारी में बौरी गांव के निवासी मृतक रौशन कुमार की मां ने लड़की के भाई माधव कुमार समेत 5 लोगों को आरोपित किया है। बताया गया है कि छोटे भाई के प्रेम-प्रसंग के द्वेष में बड़े भाई रौशन कुमार की गोलीमार कर हत्या कर दी गई।
पीड़ित परिवार एसपी अभिनव धीमान से न्याय के साथ-साथ जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगा रहा है। एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। सभी संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।