BIHAR NEWS : सनकी पति ने पत्नी की हत्या कर शव को फंदे से लटका कर हुआ फरार, जाँच मे जुटी पुलिस


सहरसा:- इस वक्त की बड़ी खबर सहरसा से सामने आ रही है जहां सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सीटानाबाद दक्षिणी वार्ड न0-11मे ससुराल आए सनकी पति अंकित कुमार शर्मा ने अपनी20वर्षीय पत्नी निशा कुमारी के साथ मारपीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया और घर के भीतर फंदे से शव को लटका कर बाहर से दरवाजा लगा दिया और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटने लगी।
आरोपी अंकित कुमार शर्मा सीतानाबाद उत्तरी खरमोरा गांव का रहने वाला है जिसके साथ निशा कुमार की एक वर्ष पूर्व प्रेम विवाह हुआ था। मृतिका के परिजनों की माने तो आरोपी पति अंकित कुमार शर्मा पिछले एक सप्ताह से ससुराल में ही रह रहा था और अपने घर की छत ढलाई के लिए एक लाख 20 हजार रुपए माँ से मांगने के लिए अपनी पत्नी पर दबाव बना रहा था लेकिन निशा कुमारी उसकी बात मानने से इंकार कर दी तो उसके साथ मारपीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया है। वहीं घटना किसी सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिमरी बख्तियारपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की तहकीकात में जुट गई है।
सहरसा से शौकत अलीकी रिपोर्ट