BIHAR NEWS : टक्कर से विवाद, झगड़े में महिला समेत 8 घायल,पुलिस ने संभाला मोर्चा, 13 गिरफ्तार

Edited By:  |
A collision led to a brawl, with eight people injured, including a woman. Police took charge and arrested 13. A collision led to a brawl, with eight people injured, including a woman. Police took charge and arrested 13.

गोपालगंज :- गोपालगंज से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। नगर थाना क्षेत्र के मठिया काली स्थान के समीप साइकिल और बाइक की टक्कर के बाद मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट और झगड़े में बदल गया। इस झड़प में दोनों पक्षों से महिला समेत कुल आठ लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, साइकिल सवार व्यक्ति पेंटिंग का काम कर अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही एक बाइक ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी। जब साइकिल सवार ने विरोध करते हुए पूछताछ की, तो बाइक सवार ने उस पर हमला कर दिया। देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और झगड़ा बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गया।


घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ प्रांजल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और तुरंत कार्रवाई करते हुए तेरह लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है। सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि साइकिल और बाइक की टक्कर के बाद विवाद ने झगड़े का रूप ले लिया, जिसमें दोनों पक्षों से महिला समेत आठ लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने समय रहते हस्तक्षेप कर हालात को काबू में किया। उन्होंने कहा कि स्थिति फिलहाल पूरी तरह से सामान्य है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल पुलिस की कड़ी निगरानी में इलाके में शांति बनी हुई है और आगे किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस कैंप कर रही है।