बिहार में हो गया बड़ा खेला... : महागठबंधन के 3 विधायकों ने मारी पलटी, थामा BJP का दामन
पटना : बिहार में सियासी खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। भले ही CM नीतीश कुमार बहुमत परीक्षण की बाधा को पार कर चुके हैं लेकिन पाला बदलने का क्रम मंगलवार को भी जारी है। महागठबंधन के तीन विधायकों ने अपना पाला बदल लिया और BJP का दामन थाम लिया है। इससे कांग्रेस-आरजेडी को गहरा झटका लगा है।
जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक मुरारी गौतम, विक्रम विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरभ, मोहनिया से आरजेडी विधायक संगीता कुमारी बीजेपी में शामिल हो गई हैं। इसी बीच सियासी गलियारे में चर्चा तेज है कि कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ को बीजेपी लोकसभा चुनाव में पाटलिपुत्रा और मुरारी गौतम को सुरक्षित सीट सासाराम से टिकट दे सकती है।
महागठबंधन के ये तीनों विधायक भगवा पट्टे में डिप्टी सीएम और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के साथ विधानसभा परिसर में जाते हुए नजर आए। इससे पहले नीतीश कुमार के शक्ति परीक्षण के दौरान आरजेडी विधायक चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्लाद यादव आरजेडी को छोड़ सत्ता पक्ष के साथ चले गए थे।