एसडी संजय समेत 6 वरीय अधिवक्ता बने ASG : कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने नियुक्ति के प्रस्ताव को दी मंजूरी

Edited By:  |
 6 senior advocates including SD Sanjay became ASG  6 senior advocates including SD Sanjay became ASG

PATNA : कैबिनेट की अपॉइंटमेंट कमेटी ने वरीय अधिवक्ता एसडी संजय समेत छह वरीय अधिवक्ताओं को सुप्रीम कोर्ट में भारत का एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (एएसजी ) नियुक्त करने के प्रस्ताव पर अपनी मंजूरी दे दी है।

इनकी नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से या अगले आदेश तक तीन वर्षों के लिए की गयी है। ये नियुक्ति प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कमेटी करती है, जिसमें गृहमंत्री शामिल होते है। इन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से 1984 में ऑनर्स सहित एलएलबी की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने पटना हाईकोर्ट में कानून की प्रैक्टिस शुरु की। 1989 उन्होंने अपना स्वतंत्र चैंबर स्थापित किया।

साल 2010 में उन्होंने पटना हाईकोर्ट में बिहार सरकार के लिए अपर महाधिवक्ता पद पर कार्य किया। 2015 में उन्हें पटना हाईकोर्ट में केंद्र सरकार का पक्ष प्रस्तुत करने के लिए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया। इस पद पर उन्होंने 2020 तक कार्य किया।