54 फ़ीट का कांवर लेकर रवाना हुए शिवभक्त : 600 किलो है वजन, 800 कांवरिए लेकर जा रहे बाबाधाम

Edited By:  |
Reported By:
54 feet ka kanwar lekar rawana huye shivbhakt 54 feet ka kanwar lekar rawana huye shivbhakt

भागलपुर : खबर है भागलपुर से जहां सुलतानगंज के अजगैबीनाथ धाम मे श्रावणी मेला के सातवें दिन बुधवार कि सुबह 54 फिट के कांवर लेकर पटना के मारुफगंज पटना सिटी से कांवरियों का जत्था पहुंचा है। इस जत्थे ने अजगैबीनाथ उत्तरवाहिनी गंगा मे स्नान करने के बाद 54 फीट के विशाल कांवर कि पूजा पाठ करते हुये ढोल बाजा गाजा के साथ नाचते झुमते हुये बाबा भोलेनाथ की नगरी देवघर के लिए रवाना हुए है।

इस दौरान पटना सीटी के कांवर संघ के अर्जुन कुमार एंव विनोद कुमार ने बताया कि कई वर्षों से 54 फिट का कांवर लेकर.बाबा भोलेनाथ को.प्रसन्न करने जाते है जिससे देश में सुख शांति रहे , हमारा देश उन्नति कि ओर आगे बढ सके। उन्होंने बताया कि इस जत्थे में 800 लोगों शामिल हैं। ये सभी बारी बारी से 600 किलो वजनी कांवर जिसकी लम्बाई 54 फ़ीट है उसे बारी बारी लेकर देवघर नाचते झुमते हुए जाते हैं।

कांवरियों का यह जत्था मारुफगंज पटना सीटी से अजगैबीनाथ धाम पहुचकर नियम निष्ठा एंव पवित्र होकर बाबा बैधनाथ धाम मे बाबा भोलेनाथ को जल चढाने के लिये निकल पड़े हैं। इस दौरान शिवधारी कांवर संघ के सदस्य, विनोद बाबा,शिवम,मुकुल कुमार,कुणाल पासवान, सुरज शर्मा, सहित इत्यादि कांवडिया मौजुद हैं।


Copy