500 कार्टन विदेशी शराब बरामद : गया की शेरघाटी पुलिस को मिली बड़ी सफलता..
Sherghati(Gaya)- पंजाब से बिहार आ रही कंटेनर से 500 कार्टन विदेशी शराब को जब्त किया गया है.यह कार्रवाई गया जिले की शेरघाटी पुलिस के द्वारा किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार मद्य निषेध पटना के द्वारा दी गई कि औरंगाबाद की ओर से आ रहे कंटेनर जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP 30 AT 4470 है.इसकी जांच की जाय.सूचना मिलते ही पुलिस टीम एक्शन आ गई और शेरघाटी के बाबा रामदेव लाइन होटल के पास कंटेनर को देख छानबीन शुरू की.पुलिस को देखते ही कंटेनर का चालक और खलासी भाग गया..वहीं जब पुलिस ने कंटेनर खोला तो उसके होश उड़ गए.
कंटनेर में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई.कंटेनर को जब्त कर थाने लाया गया और फिर शराब को उतारा जाने लगा तो उसमें कुल 500 कार्टन रॉयल ग्रीन वाइन नामक शराब मिला.
इस संबंध में शेरघाटी के डीसपी के. रामदास ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई हुई है. कंटेनर से 500 कार्टन विदेशी शराब के साथ ही तीन मोबाइल दो जीपीएस एक फास्ट टैग भी बरामद हुआ है. इस कंटेनर के माध्यम से पंजाब से बिहार में शराब लायी जा रही थी.