मिली कामयाबी : 50 हजार के इनामी अपराधी बिहारी महतों को STF ने हिमाचल से किया गिरफ्तार..
Edited By:
|
Updated :23 Jul, 2023, 12:18 PM(IST)
Reported By:
DESK:-बिहार STF को बड़ी कामयाबी मिली है.कई कांडो में वांछित 50 हजार के इनामी अपराधी बिहारी महतों उर्फ नेटवा को गिरफ्तार किया गया है.
एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर बिहारी महतों को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार बिहारी महतों पर हत्या, लूट एवं अपहरण के कई मामले दर्ज हैं.लगातार फरार चल रहे बिहारी महतों के खिलाफ राज्य सरकार ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था .गुप्त सूचना के आधार पर stf ने हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.गिरफ्तारी के बाद बिहारी महतों से पूछताछ की जा रही है.और इस पूछताछ के आधार पर उनके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.