BIHAR NEWS : 50 लोगों ने किया महादलित परिवार पर हमला, दो पुरुष समेत चार लोग जख्मी

Edited By:  |
50 people attacked a Mahadalit family, injuring four people, including two men. 50 people attacked a Mahadalit family, injuring four people, including two men.

नवादा:-नवादा में महादलित परिवार पर50 की संख्या में रहे लोगों ने हमला बोला है। जिसमें दो महिला और दो पुरुष समेत चार लोग जख्मी हो गए हैं,जिन्हें इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल लाया गया। दो लोगों की हालत नाजुक देखते हुए पावापुरी इलाज के लिए रेफर किया गया है। सदर अस्पताल में मरीज के परिजन रणबीर कुमार ने बताया कि यह घटना पांडेय बिगहा गांव की है। जिसमें रामभुज चौधरी पिता बंगाली चौधरी ने थाने में आवेदन देने के लिए लिखा कि मैं अपनी पत्नी आशा देवी के साथ अपने घर के पास दुकान चला रहा था।


तभी गांव के गुड्डू खान, इरफान खांन,मनोहर खान,इश्तियाक खांन,इफ़रोज खांन,ताहिर खांन,राशिद खांन समेत लगभग50 लोग आए और जाति सूचक गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगें। इस मारपीट में आरती कुमारी,रामभुज चौधरी,आशा देवी एवं अरुण चौधरी जख्मी हो गए हैं। सभी को नवादा सदर अस्पताल लाया गया है, जहां से आशा देवी और रामभुज चौधरी को पावापुरी रेफर किया गया है। हालांकि घटना के कारणों की सही जानकारी नहीं दिया गया। पुलिस जांच में मारपीट के कारणों का खुलासा हो सकता है।

नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट