बेगूसराय में बड़ा हादसा : बुढ़ी गंडक नदी में डूबे 4 बच्चे, दो का शव बरामद, दो बच्चों की तलाश जारी

Edited By:  |
 4 children drowned in Budhi Gandak river  4 children drowned in Budhi Gandak river

बेगूसराय में बुढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान चार बच्चे डूब गए। चार बच्चों के एक साथ डूबने से गांव में हड़कंप मच गया और सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग गंडक नदी किनारे पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से चारों बच्चों की तलाश शुरू की। अभी तक दो बच्चों का शव स्थानीय गोताखोरों की मदद से बरामद किया गया है। पूरी घटना वीरपुर थाना क्षेत्र के पवड़ा ढाब घाट गंडक नदी की है। दरअसल गंडक नदी का जल स्तर काफी बढ़ा हुआ है और पानापुर वार्ड नंबर 3 नवटोल गांव के चार बच्चे आज शाम स्नान करने गए थे, तभी एक-एक कर चारों बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूब गए।

घटना की सूचना पर वीरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और स्थानीय गोताखोरों की मदद से चारों बच्चों की तलाश शुरू की गई। फिलहाल दो बच्चों का शव बरामद किया गया है और दो बच्चों की तलाश की जा रही है। डूबने वाले बच्चों में फेंकन साह का 12 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार , बबलू साह का 12 वर्षीय पुत्र अमन कुमार, अर्जुन साह का 10 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार और जगदीश साह का 10 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार उर्फ सुंदर कुमार शामिल है। एक साथ एक गांव से चार बच्चों की गंडक नदी में डूबने से गांव में कोहराम मचा हुआ है और सभी का रो रो कर बुरा हाल है। फिलहाल और राकेश कुमार उर्फ सुंदर कुमार और अमन कुमार का शव बरामद किया गया है। दो बच्चों की तलाश स्थानीय गोताखोरों के द्वारा किया जा रहा है।