उड़ीसा में बड़ा रेल हादसा : 238 की मौत, 900 से ज्यादा घायल,CM हेमंत सोरेन ने किया दुख व्यक्त

Edited By:  |
Reported By:
30 killed, more than 150 injured, CM Hemant Soren expressed grief 30 killed, more than 150 injured, CM Hemant Soren expressed grief

Desk:-ओडिशा के बालासोर में बड़ा ट्रेन हादसा।जानकारी के अनुसार, बहनागा स्टेशन के पास तीन ट्रेनें आपस में भिड़ गईं। सबसे पहले हावड़ा एक्सप्रेस (12864) की मालगाड़ी से टक्कर हुई, इसके बाद मालगाड़ी कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गई। इस भयानक टक्कर में 238 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 900 से ज्यादा घायल हुए हैं।रेलवे के मुताबिक 650 लोगों को अस्पताल में एडमिट किया गया है। हादसे को लेकर PM नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक बैठक बुलाई है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही पूरा प्रशासनिक अमला एक्शन में आ गया और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है ।


मुख्यमंत्री ने किया दुख व्यक्त

कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किये गहरा दुःख व्यक्त,कहा- ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के समीप कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की हृदयविदारक घटना से मन आहत है। परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।

रेलवे ने जारी किया इमरजेंसी नंबर

भारतीय रेलवे ने फंसे यात्रियों के परिजनों को के लिए और मदद के लिए नंबर जारी किया है। किसी भी यात्रा को अपने परिवार के सदस्य को लेकर जानकारी चाहिए है तो वह +91 6782 262 286, 8972073925, 9332392339, 8249591559, 7978418322और9903370746पर संपर्क कर सकते हैं।

बता दें कि12841शालीमार से चेन्नई को जाने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस शालीमार से दोपहर3.20बजे रवाना होती है और कुल1656किलोमीटर की दूरी तय करती है। यह ट्रेन शाम6.32बजे बालासोर पहुंचती है।


Copy