22 मई को होगी मतगणना : कोडरमा में पंचायत चुनाव के मतदान के बाद अब मतगणना की तैयारियों में जुटे प्रशासन

Edited By:  |
Reported By:
22 may ko hogi matgananaa 22 may ko hogi matgananaa

कोडरमा: कोडरमा में पंचायत चुनाव के मतदान के बाद अब मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. कल देर रात जिले के डोमचांच,मरकच्चो और सतगावां प्रखंड के 542 बूथों से मत पेटियां पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने ब्रज गृह में जमा करा दिए गए हैं. जहां थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतपेटी की निगरानी की जा रही है. इसके अलावा पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. 22 मई को इस पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में मतों की गिनती की जाएगी.

इस बाबत आज ऑब्जर्वर की मौजूदगी में प्रत्याशियों को मतगणना से जुड़ी जानकारी दी गई और नियम कायदे बनाए गए. डोमचांच,मरकच्चो और सतगावां प्रखंड के लिए मतों की गिनती अलग-अलग हॉल में होगी जहां गिनती के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं.

एसडीओ मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है और 22 मई को सुबह 8 बजे से मतों की गिनती शुरू हो जाएगी.


Copy