2.88 करोड़ का सोना बरामद : पटना DRI और गया RPF ने छह किलो सोना के साथ यूपी के दो तस्कर को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
2.88 CARORE KE 6 KG GOLD KE SAATH TWO TASKAR ARRESTED 2.88 CARORE KE 6 KG GOLD KE SAATH TWO TASKAR ARRESTED

Patna:-बड़ी खबर गया से है दो ट्रेन से 2.88 करोड़ मूल्य का 6 किलो सोना बरामद कियागया है और इस मामले में यूपी के दो सोना तस्कर को गिरफ्तार किया है.

इस मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश ने बताया कि पटना डीआरआई और गया आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर 22912 हावड़ा इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस के S-7 में छामारी की और इस बोगी के 38 नबंर पर बर्थ पर यात्रा कर रहे रामेश्वर बिंद के समान की तलाशी तो विदेशी सोना का 1-1 किलोग्राम वजन का तीन बिस्किट बरामद किया है और उसके बाद रामेश्वर बिंद को सोना के बिस्किट के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

बाद मे उससे पुछताछ के आधार पर गाड़ी संख्या 12311 हावड़ा कालका एक्सप्रेस के एस-8 में छापामारी की गई .इस बोगी के बर्थ संख्या 24 पर यात्रा कर रहे यात्री रामधनी के पास से भी एक-एक किलोग्राम वजन का तीन विदेशी सोना का बिस्किट बरामद किया गया.

पुछताछ में पता चला कि दोनो तस्कर यूपी के रहनेवालें हैं और आपस मे चचेरे भाई हैं।जब्त 6 किलोग्राम सोने के साथ दोनो तस्कर पटना डीआरआई टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.जब्त 6 किलोग्राम सोने का अनुमानित मूल्य 2 करोड़ ,88 लाख 36 हजार है.