बिहार में 16 IAS अधिकारियों का तबादला : IAS अमृत लाल मीणा बने बिहार के मुख्य सचिव, सीएम नीतीश से की मुलाकात

Edited By:  |
16 IAS officers transferred in Bihar 16 IAS officers transferred in Bihar

बिहार से बड़ी खबर आ रही है. IAS अमृत लाल मीणा बने बिहार के मुख्य सचिव बने हैं. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की. साथ ही बिहार में 16 IAS अधिकारियों का तबादला हुआ है. संतोष मल्ल जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव बनाए गए. हरजोत कौर बने समाज कल्याण के ACS. लोकेश कुमार सिंह बने वित्त विभाग के सचिव. प्रेमचंद मीणा बनाए गए मगध प्रमंडल के आयुक्त. प्रतिमा सतीश वर्मा बनी विज्ञान प्रौद्योगिकी की सचिव बनाई गईं. पंकज कुमार पाल को ऊर्जा विभाग का सचिव बनाया गया है. दया निधि पांडेय को कला संस्कृति विभाग का सचिव बनाया गया है. जबकि आशिमा जैन परिवहन विभाग की सचिव बनी हैं. वीरेंद्र प्रसाद यादव बनाए को कृषि विभाग का सचिव बनाया गया है.