BSAP कैंप में घुसा 16 फीट का विशाल अजगर : सुपौल में महिला जवान पर किया हमला, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
SUPAUL :सुपौल के भीमनगर स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 12-15वीं (BSAP) कैंप के अंदर घुसे 16 फीट के अजगर ने ड्यूटी पर तैनात एक महिला जवान पर हमला कर दिया। हालांकि, वह बाल-बाल बच गई। बीएसएपी के जवानों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर अजगर को पकड़ा गया। इसके बाद अजगर को सुरक्षित ठिकाने पर छोड़ दिया गया।
महिला जवान पर किया था हमला
वन विभाग के अधिकारी अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि बीएसएपी 12 और 15वीं कैंप में एक विशाल अजगर को घूमते देख शोर-शराबा मचाया गया। दरअसल, कैंप में ड्यूटी के दौरान महिला जवान सिमरन गुप्ता पर अजगर ने हमला कर दिया था, जिसके बाद इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई।
सूचना मिलने के तुरंत बाद वन विभाग के कर्मी ने बीएसएपी कैंप पहुंचकर 16 फीट से अधिक लंबे अजगर का रेस्क्यू किया और कटेया स्थित वनागार में सुरक्षित छोड़ दिया।
लगभग 15 साल का है अजगर
अजगर की उम्र लगभग 15 साल बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कोसी नदी से वर्ष 2008 में उत्पन्न कुसहा त्रासदी के बाद बराबर बड़े-बड़े अजगर सुपौल के कटेया और कोसी के आसपास के क्षेत्र में देखने को मिल रहे है। हाल में ही भीमनगर और रतनपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में अजगर को देखने के बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी गई थी। इसके बाद वन विभाग की टीम के द्वारा रेस्क्यू कर उसे पकड़ा गया था।