BIHAR NEWS : मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से 15 हजार जीविका दीदी लाभान्वित

Edited By:  |
15 thousand Jeevika Didi benefited from the Chief Minister's Women Employment Scheme. 15 thousand Jeevika Didi benefited from the Chief Minister's Women Employment Scheme.

लखीसराय:-लखीसराय समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर डीएम मिथिलेश मिश्र, डीडीसी सुमित कुमार मौजूद रहे। बड़ी संख्या में जीविका दीदियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि करीब15हज़ार जीविका दीदी के खातों में डीबीटी के ज़रिए राशि का हस्तांतरण किया गया है। इस योजना का मक़सद महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाना है।


आने वाले दिनों में इस योजना का लाभ और अधिक महिलाओं तक पहुँचेगा। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना न केवल रोजगार उपलब्ध करा रही है, बल्कि महिलाओं को परिवार और समाज में पहचान भी दिला रही है। लाभुक महिलाओं का कहना है कि इस सहयोग से वे स्वरोजगार शुरू कर पा रही हैं और घर-परिवार की जिम्मेदारियाँ निभाने में मदद मिल रही है। योजना से ग्रामीण महिलाओं में उत्साह और आत्मविश्वास दोनों बढ़ा है।

लखीसराय जिला से आत्मानंद सिंह की रिपोर्ट