BIG BREAKING : नेपाल विमान हादसे में 15 यात्रियों की दर्दनाक मौत, टेकऑफ के दौरान हुआ हादसा, पायलट और 4 यात्रियों को निकाला गया सुरक्षित

Edited By:  |
 15 passengers tragically died in Nepal plane crash  15 passengers tragically died in Nepal plane crash

BREAKING : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि नेपाल विमान हादसे में 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। वहीं, विमान के पायलट को जिंदा सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गौरतलब है कि बुधवार को नेपाल के काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर टेक ऑफ के दौरान एक यात्री विमान क्रैश हो गया है। इस प्लेन में 19 यात्री सवार थे। हादसे के बाद इनमें से 15 यात्रियों की मौत हो गई, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। 4 यात्रियों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आपको बता दें कि शौर्य एयरलाइंस का ये प्लेन काठमांडू से पोखरा जा रहा था, तभी टेकऑफ के दौरान ये हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक विमान नंबर 9N - AME (CRJ 200) था। हादसे के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं।