10 जून को रांची हिंसा मामला : रांची डीसी ने 11 अभियुक्तों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने, पूजा स्थल के पास हिंसा करने के आरोप में दी अभियोजन की स्वीकृति

Edited By:  |
Reported By:
10 june ko ranchi hinsa maamala 10 june ko ranchi hinsa maamala

रांची: राजधानीरांची के मेन रोड में पिछले वर्ष 10 जून को हुई हिंसा मामले में रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने 11 अभियुक्तों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने, पूजा स्थल के पास हिंसा करने जैसी आरोप को लेकर अभियोजन की स्वीकृति दी है और इस संबंध में गृह कार्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिख कर स्वीकृति आदेश मांगा गया है ताकि अग्रतेर कार्यवाई की जा सके. उपायुक्त राहुल सिन्हा द्वारा भेजे गए मामले पर एक नजर डालते हैं

डेलीमार्केट,थाना काण्ड संख्या-17/22 दिनांक- 10.06.2022 में अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 153 (ए)/153एए/ 295ए भा० द० वि० अन्तर्गत अभियोजन स्वीकृति दी गई है. जिसमें पुलिस अधीक्षक,अपराध अनुसंधान विभाग,झारखण्ड,राँची से प्राप्त प्रस्ताव स्वीकृत्यादेश निर्गत करने की दिशा में अग्रेतर कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है.

डेलीमार्केट थाना काण्ड सं.- 17/22 दिनांक- 10.06.2022 के प्राथमिकी अभियुक्त

1. मो० साबिर अंसारी,पे. अब्दुल गफ्फार,सा० इस्लाम नगर पथलकुदवा चौक,थाना लोअर बाजार,जिला राँची

2. मो. सरफराज,पे० नसीम अख्तर,पता- बालूमाथ थाना बालूमाथ जिला लातेहार.

3. मो० तबारक कुरैशी,पे० मामुन कुरैशी,पता गुदढ़ी चौक,इमारत सरिया गली,थाना लोअर बाजार,जिला राँची.

4. मो० शहबाज,पे० मुस्ताक हुसैन,सा० साउथ स्ट्रीट,कुर्बान चौक थाना हिन्दपीढ़ी,जिला राँची.

5. मो० उस्मान उर्फ करण कच्छप,पे० विशु कच्छप,पता पथलकुदवा इस्लाम नगर थाना लोअर बाजार,जिला राँची.

6. मो. अफसर,पे० सरफराज आलम,पता कलाल टोली थाना लोअर बाजार,जिला राँची.

7. मो० अरमान हुसैन,(अप्राथमिकी अभियुक्त) पे० रेयाश पता निजाम नगर,थाना हिन्दपीढ़ी,जिला राँची.

8. मो. रमजान,पे० मो० कलीम पता निजाम नगर हिन्दपीढ़ी,थाना हिन्दपीढ़ी,जिला रौंची.

9. मो० अमजद,पे० स्व० रसीद,पता हिन्दपीढ़ी नियर गोपाल गली वंशी चौक,थाना हिन्दपीढ़ी,जिला राँची.

10. मो. माज,पे० मो० कलाम उर्फ असरफ पता नेजाम नगर मोती मस्जिद जावेद स्ट्रीट के पास,थाना हिन्दपीढ़ी,जिला राँची.

11. मो. इरफान अंसारी उर्फ इरफान उर्फ जुबेर आलम,सा० इरगु पहाड़ी टोला थाना सुखदेवनगर जिला राँची के विरुद्ध धारा 153ए / 153एए / 295ए भा०द०वि० के अन्तर्गत अभियोजन स्वीकृति उपायुक्त द्वारा दी गई है.

गौरतलब है कि बीजेपी नेत्री नूपुर शर्मा द्वारा दिए गए बयान के विरोध में जुमे की नमाज के बाद रांची के मेन रोड में जमकर हिंसा हुई थी. इसमें आरोपियों के भड़काने पर भीड़ ने मंदिर पर पथराव किया था जिसे रोकने गई पुलिस पर हमला किया गया जिसमें रांची के तत्कालीन एसएसपी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. इस हिंसा के दौरान हुई गोलीबारी में दो की मौत भी हुई थी. सीआईडी इस मामले की जांच कर रही है. वहीं मामला हाईकोर्ट में भी चल रहा है.


Copy